-
आपूर्ति मंत्री ने ड्राइवरों की हड़ताल पर ईंधन संकट की आशंका निराधार बताया
-
बोले मंत्री—मांगों को गंभीरता से ले रही है सरकार
भुवनेश्वर। ओडिशा में ‘स्टीयरिंग व्हील छोड़ो’ आंदोलन के चलते जारी ट्रांसपोर्ट संकट के बीच राज्य सरकार ने जनता को भरोसा दिलाया है कि राज्य में ईंधन या आवश्यक वस्तुओं की कोई किल्लत नहीं है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ड्राइवरों की अधिकांश मांगों पर सकारात्मक विचार कर रही है और हमें उम्मीद है कि आज रात तक समाधान निकल जाएगा। तीसरे दिन भी हड़ताल से ईंधन व सामान ढुलाई पूरी तरह प्रभावित रही, जिससे कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति पर असर पड़ा है।
150 टैंकर पहुंचे भुवनेश्वर, 76 कटक
मंत्री ने बताया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल की कोई कमी नहीं है। बुधवार को करीब 150 टैंकर भुवनेश्वर और 76 टैंकर कटक पहुंचे हैं। हमने व्यवस्था की है कि सभी टैंकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाएं। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।
राशन की स्थिति भी सामान्य
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाजारों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कोई किल्लत नहीं है। सभी दुकानों में पर्याप्त स्टॉक है।
कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो कोई भी हड़ताल के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवरों की 7 सूत्री मांग पर बात जारी
ड्राइवर संघ ने पेंशन, बीमा, नौकरी की सुरक्षा जैसे 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की है। सरकार और संघ के बीच लगातार बातचीत चल रही है। मंत्री ने कहा कि हम उनके भविष्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। राज्य सरकार की इस आश्वासन से उम्मीद है कि जारी संकट जल्द समाप्त होगा और परिवहन व्यवस्था सामान्य हो सकेगी।