-
भुवनेश्वर में सख्त इंतजाम
भुवनेश्वर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी कल ओडिशा के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर भुवनेश्वर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए कुल 53 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के आगमन पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट से लेकर बरमुंडा मैदान, कांग्रेस भवन और ‘मे फेयर’ होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी कल अपने एक दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भुवनेश्वर के बरमुंडा मैदान में आयोजित किया गया है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रणनीतिक चर्चा करेंगे।