-
चार युवक मेघनाद प्राचीर फांदकर मंदिर परिसर में घुसे
पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक सामने आई है। चार अज्ञात युवक मंदिर की बाहरी प्राचीर मेघनाद प्राचीर को फांदकर परिसर के भीतर प्रवेश कर गए। यह घटना मंदिर के दक्षिणी द्वार के पास कचरे के ढेर का सहारा लेकर घटी, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना ऐसे समय हुई जब रथयात्रा और नीलाद्रि बिजे जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों के कारण मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी। इसके बावजूद युवकों का इस प्रकार प्रवेश करना सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।
वीडियो में युवक दीवार फांदते हुए नजर आए
मीडिया में सामने आए वीडियो में युवक दीवार फांदते हुए नजर आए हैं। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मंदिर की 24 घंटे निगरानी के दावे के बावजूद यह चूक कैसे हुई, यह अब जांच का विषय बन गया है।
चार सदस्यीय जांच समिति गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में श्रीमंदिर विकास प्रशासक देवव्रत साहू, सुरक्षा प्रशासक हेमंत पाढ़ी और एक स्वच्छता पर्यवेक्षक को शामिल किया गया है। समिति इस बात की जांच करेगी कि सुरक्षा में यह चूक कैसे हुई और इसमें किसकी जिम्मेदारी बनती है।
मंदिर के सेवायतों ने इस घटना के लिए सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। सेवायतों का कहना है कि अगर सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते सतर्कता दिखाई होती, तो इस तरह की घटना नहीं घटती।
मकसद का पता लगाने के प्रयास जारी
फिलहाल, आरोपियों की पहचान करने और उनके मकसद का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद एहतियातन मंदिर की सीमा पर स्थित जालीदार द्वार को बंद कर दिया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जाएं।