-
ड्राइवरों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित
भुवनेश्वर, ओडिशा में हजारों वाणिज्यिक वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते राज्य में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे ईंधन संकट की आशंका गहराने लगी है।
उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय लाठ के अनुसार, पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों तक ईंधन से भरे टैंकर नहीं पहुंच पाए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों से कोई भी ईंधन टैंकर पेट्रोल पंपों पर नहीं आया है। अगर आज भी टैंकर नहीं पहुंचे, तो कल से राज्य में स्पष्ट रूप से ईंधन संकट नजर आने लगेगा। कई पेट्रोल पंप पहले ही खाली हो चुके हैं ।
पारादीप, बालेश्वर, जटणी और झारसुगुड़ा के प्रमुख ईंधन डिपो हड़ताल के चलते बंद पड़े हैं। स्थिति सामान्य न होने की सूरत में प्रशासन पुलिस बल की मदद से ईंधन आपूर्ति बहाल करने पर विचार कर सकता है।
यह हड़ताल ओडिशा ड्राइवर्स महासंघ द्वारा बुलाई गई है, जिसने राज्य भर में सार्वजनिक परिवहन और आवश्यक आपूर्ति शृंखलाओं को ठप कर दिया है। बस, ट्रक, वैन और टैक्सी चालकों ने ‘क्विट स्टीयरिंग’ आंदोलन में भाग लेते हुए अपने वाहनों का संचालन बंद कर दिया है।
चालक संघ की प्रमुख मांगों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चालकों को पेंशन सुविधा, ₹20 लाख का बीमा कवर, ऑटो-रिक्शा चालकों को ओडिशा मोटर परिवहन चालक एवं श्रमिक कल्याण बोर्ड मंक शामिल करना, और खनन, फैक्ट्रियों व खदानों में 70% स्थानीय चालकों को नौकरी में आरक्षण देना शामिल है। इसके अलावा, 1 सितंबर को ‘राष्ट्रीय चालक दिवस’ के रूप में मान्यता देने की भी मांग की गई है।
राज्य सरकार के साथ अब तक वार्ता बेनतीजा रही है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका बढ़ गई है।