-
संजीब पंडा को मिली एंटी-नक्सल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने आईपीएस स्तर पर एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नवीन पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीब पंडा जो वर्तमान में एडीजी, प्रशिक्षण एवं बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में कार्यरत थे, को अब एडीजी, एंटी-नक्सल ऑपरेशंस के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अब विशेष खुफिया शाखा और एंटी-नक्सल ऑपरेशंस दोनों की जिम्मेदारी संभालेंगे और सीधे ओडिशा के पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक को रिपोर्ट करेंगे।
वहीं, अनूप कुमार साहू जो वर्तमान में आईजीपी, प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत हैं, आगामी आदेश तक बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव के तहत अखिलेश्वर सिंह जो दक्षिण पश्चिम रेंज कोरापुट में डीआईजी के रूप में कार्यरत थे, को अब डीआईजी, एसआईडबलू , भुवनेश्वर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
साथ ही, डॉ. कंवर विशाल सिंह , जो अब तक डीआईजी, एसआईडबलू, भुवनेश्वर के पद पर थे, को कोरापुट में डीआईजी, एस़डबलूआर के रूप में पदस्थापित किया गया है।