-
बड़गड़ में जन आक्रोश के बाद बीएमसी ने उठाया कदम
भुवनेश्वर। लगातार हो रही बारिश और शहर के निचले इलाकों में जलजमाव को लेकर बढ़ते जन आक्रोश के बीच भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को मानसून के दौरान जलजमाव और ड्रेनेज विफलता से निपटने के लिए ‘रैपिड एक्शन टीम’ की औपचारिक शुरुआत की।
मेयर सुलोचना दास ने इस पहल का उद्घाटन किया। बीएमसी के अनुसार, यह मोबाइल टीमें पंपिंग मशीन और ड्रेनेज टूल्स से लैस होंगी और जलजमाव वाले क्षेत्रों में रियल-टाइम में त्वरित हस्तक्षेप कर सकेंगी।
तीन जोन में होंगी तैनात टीमें
रैपिड एक्शन टीमों को बीएमसी के तीन अलग-अलग जोनों में तैनात किया गया है। हर टीम में चार सदस्य शामिल हैं, जिन्हें जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। शिकायत मिलते ही कुछ ही मिनटों में ये टीमें मौके पर पहुंचेंगी।
बड़गड़ में जनविरोध बना वजह
इस पहल की पृष्ठभूमि में बदगड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान घरों में घुटनों तक भरे पानी की घटना है, जिसने आम जनता में आक्रोश भर दिया था। 4 जुलाई को जब बीएमसी आयुक्त राजेश प्रभाकर पाटिल क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तब गुस्साए स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और नगर निकाय की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अधिकारियों को जल निकासी के लिए सड़कों को तोड़ना पड़ा। कई परिवारों को घर छोड़कर होटल में शरण लेनी पड़ी थी।
24×7 इमरजेंसी रिस्पॉन्स देगी टीम
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, रैपिड एक्शन टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी और क्षेत्रीय पार्षदों व नागरिकों से मिली जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई करेंगी। ये टीमें जलजमाव, नालों की रुकावट और आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उत्तरदाता की भूमिका निभाएंगी।
जनता के दबाव के बाद उठाया गया कदम
नगर निगम पर निचले इलाकों में बार-बार जलजमाव की समस्या को लेकर पहले से चेतावनी के बावजूद ठोस उपाय न करने के आरोप लगे थे। रैपिड एक्शन टीमों की शुरुआत को नगर निकाय की सुधारात्मक पहल माना जा रहा है।