-
ओडिशा के कानून मंत्री ने की घोषणा
-
रत्न भंडार से नहीं लिए जाएंगे पुराने आभूषण
भुवनेश्वर। पुरी में आगामी ‘सोनावेश’ के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को इस बार नए आभूषणों से सजाया जाएगा। यह घोषणा ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि सोनावेश में रत्न भंडार के आभूषणों का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई पुराने आभूषण या तो घिस चुके हैं या क्षतिग्रस्त हैं और कुछ की जानकारी भी गायब होने की बात सामने आई है।
सरकार नए आभूषणों के निर्माण की व्यवस्था करेगी और इसके लिए भक्तों को स्वर्ण दान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
छतिसा नियोग बैठक में बनी योजना
हाल ही में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई छतिसा नियोग की बैठक में नए आभूषणों का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री हरिचंदन ने कहा कि अगर भगवान की इच्छा होगी, तो यह कार्य जरूर पूरा होगा।
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वे रत्न भंडार तक खोलने में असफल रही थीं, जबकि हमारी सरकार ने न केवल उसे खोला, बल्कि मरम्मत भी पूरी कराई है। अब एएसआई उसे मंदिर प्रशासन को सौंपने की प्रक्रिया में है।