-
चांदीपुर और कलाम द्वीप से होंगे मिसाइल परीक्षण
-
चार जिलों में समुद्री मछली पकड़ने पर रोक
-
प्रतिबंध बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के तटीय क्षेत्रों में होगा लागू
बालेश्वर। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के प्रस्तावित मिसाइल परीक्षण को देखते हुए ओडिशा मत्स्य पालन विभाग ने 17 और 18 जुलाई को समुद्र में मछली पकड़ने पर दो दिन की रोक लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के तटीय क्षेत्रों में लागू रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, डीआरडीओ की ओर से यह रणनीतिक मिसाइल परीक्षण बालेश्वर के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) और भद्रक के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया जाएगा। इन क्षेत्रों में नियमित रूप से सैन्य परीक्षण होते रहते हैं और इस दौरान नागरिकों की समुद्री आवाजाही पर रोक लगाई जाती है।
मछुआरों को लौटने का निर्देश, निगरानी बढ़ी
मत्स्य विभाग ने आदेश के पालन के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। तटीय गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई जा रही है और सभी मछुआरों को 16 जुलाई तक तट पर लौटने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख बंदरगाहों और जेटियों पर विभागीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
साथ ही, निगरानी दलों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि प्रतिबंध के दौरान किसी भी नाव की अवैध समुद्री गतिविधियों पर कार्रवाई की जा सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध के उल्लंघन पर समुद्री सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा कारणों से हर बार लगता है प्रतिबंध
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में डीआरडीओ के मिसाइल परीक्षण नियमित रूप से होते हैं और सुरक्षा कारणों से हर बार इसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया जाता है।