भुवनेश्वर। केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ संजय जायस्वाल ने आज विधिवत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ-साथ 32 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामों की घोषणा की है। राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी डॉ के. लक्ष्मण के निर्देशनानुसार कल नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही ओडिशा से 32 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम भी घोषित किए गए हैं।
डॉ संजय जायस्वाल ने राज्य कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों में जिन 32 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उनमें विम्बाधर कुअँर, प्रेम सागर ओराम, सबिता नंद, दिलीप मिश्र, ममिता नायक, डॉ. बुधान मर्मू, जीवन प्रदीप दाश, अनिल बेहरा, पूर्णचंद्र पाणी, विनोद बिहारी जेना, संचिता मोहंती, प्रेमानंद जेना, डॉ ओमप्रकाश जोशी, बसंत पंडा, प्रदीप कुमार नायक, गुरुचरण मोहंती, परमेश्वर माझी, संजीत मंडल, ब्रजेंद्र राय, दुर्योधन साहू, ईश्वर चंद्र बेहरा, उपेंद्रनाथ विश्वाल, मधुसूदन सिंघारी, श्रीमती प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह, अजय कुमार मिश्र, श्रीमती काननबाला पटनायक, श्रीमती जयंती पढ़ियारि, महेश चंद्र मोहंती, काह्नुचरण पति, नलिनीकांत पात्र, जयराम भौई और ओंकार गणपति शामिल हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पंडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. संबित पात्र, राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं सांसद प्रताप षाड़ंगी, राज्य प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य सह प्रभारी सुश्री लता उसेंडी, वरिष्ठ मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पुजारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।