-
लोगों में संशय- सरकार का अगला कदम लॉकडाउन और शॉटडाउन के लिए क्या होगा
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
जून महीने के अंतिम शनिवार और रविवार को शटडाउन पूरे कटक शहर पूर्ण रूप से सफल रहा. इस दौरान विभिन्न जगहों पर शटडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. प्रायः जगह पर ट्रैफिक पुलिस एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कटक में शटडाउन के दौरान वाहन चेकिंग करते देखे गया. जिनके पास आने जाने की पास उपलब्ध था या कोई मेडिकल काम से जा रहा था, उसे जाने दिया जा रहा था. सभी जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए देखा गया. जून महीने के अंतिम शनिवार और रविवार के बीतने के बाद कटकवासियों के मन में बार-बार एक संशय जरूर पनप रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार लाकडाउन और शटडाउन को लेकर क्या दिशानिर्देश जारी करेगी. गलियों का शहर होने के कारण कटक के प्रायः चौक-चौराहे कुछ लोगों को देखने को भी मिला.
इस दौरान ये नई गाइडलाइन को लेकर चर्चा कर रहे थे कि सरकार जुलाई महीने में लाकडाउन और शटडाउन को लेकर क्या दिशानिर्देश पारित करेगी. हालांकि सरकार एवं प्रशासन तथा कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से यही अनुरोध करते हुए देखा गया कि कोरोना से मुक्ति के लिए सामाजिक दुराव पालन, मास्क का उपयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.