-
70 से अधिक श्रद्धालु घायल
पुरी। श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महापर्व के अंतर्गत रविवार को आयोजित सोनावेश दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो गए। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पुरी में विभिन्न स्थानों पर हुई घटनाओं ने उत्सव को दुखद रंग दे दिया।
मृतक की पहचान जगतसिंहपुर जिले के बाबाजी बेहरा (52) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ राधाबल्लभ मठ परिसर से सोनावेश दर्शन कर रहे थे, तभी सिंहद्वार के पास एक बंदर के डराने से गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल अवस्था में उन्हें तत्काल पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया।
इधर, करीब 70 श्रद्धालु अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं। इनमें 40 से अधिक लोगों की हड्डी टूटने की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि कई लोगों को प्राथमिक उपचार देकर ओपीडी से ही छुट्टी दे दी गई। पिछले सप्ताह गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत और 50 से अधिक के घायल होने के बाद यह दूसरा बड़ा हादसा है।