-
‘शाबर श्रीक्षेत्र’ में श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचना मेरा सौभाग्य – धर्मेंद्र प्रधान
कोरापुट। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कोरापुट स्थित ‘शाबर श्रीक्षेत्र’ में आयोजित बहुड़ा यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया।
प्रधान ने कहा कि शाबर श्रीक्षेत्र कोरापुट में बहुड़ा यात्रा में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रथयात्रा और बहुड़ा यात्रा ओड़िया संस्कृति के अनोखे पर्व हैं। यह यात्रा चतुर्धा मूर्ति के नव दिवसीय उत्सव के समापन पर जन्मवेदी से रत्नवेदी की ओर लौटने की अनुपम परंपरा का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के आराध्य देव महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का जनजातीय समाज के साथ एक विशेष और ऐतिहासिक संबंध रहा है। आज बहुड़ा यात्रा के इस पावन अवसर पर रथ खींचते हुए स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। प्रभु जगन्नाथ की संस्कृति और उनकी मानवीय लीलाओं का संदेश और अधिक व्यापक रूप से फैले, यही मेरी प्रार्थना है।
इससे पहले प्रधान ने सेमिलिगुड़ा स्थित गुंडिचा मंदिर में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के दर्शन किए थे। कोरापुट पहुंचने के बाद उन्होंने प्रातःकाल दामनजोड़ी में माँ कांटाबाऊँशुनी मंदिर जाकर देवी के दर्शन भी किए।