भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में रविवार को कोरोना के छह मरीजों की पहचान की गई है. इसमें से तीन अपने घरों में संगरोध में थे, जबकि तीन स्थानीय मामले हैं. इसके साथ ही भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 292 हो गई है. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. घर पर संगरोध में रहने वाले संक्रमितों में से डुमडुमा इलाके के 34 साल का एक व्यक्ति है. वह बेंगलुरु से लौटा है. इसी तरह नयापल्ली इलाके में एक 41 साल के व्यक्ति की पहचान की गई है. वह कोलकाता से लौटा है. बापूजी नगर इलाके से एक 38 साल के पुरुष की कोरोना संक्रमित के रुप में पहचान की गई है. वह कोलकाता से लौटा है. इसी तरह तीन स्थानीय मामलों में एक निजी अस्पताल की 24 साल की एक महिला कर्मचारी है. इसी तरह टंकपाणी रोड स्थित राजारानी मंदिर के पास का 55 वर्षीय व्यक्ति तथा फारेस्ट पार्क इलाके का 36 साल के एक व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है.
भुवनेश्वर में अब तक 292 कोरोना मामलों में से 165 स्वस्थ हो गये हैं. आज ही 19 लोग स्वस्थ हुए हैं. चार लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में 122 सक्रिय मामले हैं.
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …