-
कहा-भारत के लिए गर्व का क्षण
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व और प्रभावशाली कूटनीति की सराहना करते हुए इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान न केवल आपकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण भी है। आपकी अगुवाई में भारत को विश्वशक्ति के रूप में स्थापित करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।