भुवनेश्वर. राज्य में रविवार को 18 जिलों के 137 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4743 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज गंजाम जिले से 33 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह खुर्दा जिले से 29, कटक से 22, बालेश्वर से 13, जाजपुर जिले से 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कलाहांडी से 6, भद्रक के 4, मयूरभंज, नयागढ़ व पुरी से 3–3 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बौध, बरगड़, झारसुगुड़ा व केन्द्रापड़ा से 2-2 तथा अनुगूल, बलांगीर जगतसिंहपुर व नुआपड़ा जिले से 1-1 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …