-
श्रद्धालुओं की भीड़ और समुद्री स्नान को देखते हुए सतर्क निगरानी में जुटे रहे जवान
पुरी। भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा के अवसर पर पुरी समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ओडिशा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। यात्रा के दौरान समुद्री स्नान के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेष रूप से प्रशिक्षित लाइफगार्ड्स को समुद्र तटों पर तैनात किया गया था। ये लाइफगार्ड न केवल समुद्र में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य में भी पूरी तरह तैयार थे।
बाहुड़ा यात्रा के दौरान पुरी समुद्र तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पारंपरिक रूप से समुद्र स्नान करते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है। लाइफगार्ड्स को लाउडस्पीकर, चेतावनी झंडे, और रेस्क्यू उपकरणों से लैस किया गया है, जिससे वे लोगों को खतरे से सचेत कर सकें।
पुरी पुलिस प्रशासन ने बताया कि यात्रा अवधि में 24×7 निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि समुद्र में कोई अनहोनी न हो। साथ ही भीड़ नियंत्रण और तटीय इलाके में सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए लाइफगार्ड्स को अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रद्धालुओं से सतर्कता और सहयोग की अपील
प्रशासन ने समुद्र तटों पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल निर्धारित सुरक्षित क्षेत्रों में ही स्नान करें और लाइफगार्ड्स के निर्देशों का पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही से बचने को कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
