-
बीएमसी अधिकारी पर हमले को लेकर षाड़ंगी ने जताई कड़ी नाराजगी
-
कहा – अपराध पर कोई समझौता नहीं, जगन्नाथ प्रधान की गलती दुर्भाग्यपूर्ण
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त और वरिष्ठ ओएएस अधिकारी रत्नाकर साहू पर हाल ही में हुए हमले को लेकर सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने शुक्रवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर मेरा अपना बेटा भी ऐसा करता, तो मैं पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवाती।
सांसद षाड़ंगी ने इस कृत्य को पूरी तरह अस्वीकार्य और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि रत्नाकर साहू जैसे जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के साथ की गई अभद्रता न सिर्फ गलत है, बल्कि बहुत ही दुखद और निंदनीय है।
जगन्नाथ प्रधान से गलती हुई है, इसका दुख है
सांसद ने भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान का नाम लेते हुए कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने यह गलती की। इससे मुझे बेहद दुख हुआ है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आत्ममंथन और सुधार का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें खुद को सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए।
जगन्नाथ प्रधान कर चुके हैं आत्मसमर्पण
इस मामले में गुरुवार देर शाम जगन्नाथ प्रधान ने भुवनेश्वर डीसीपी कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। अगर मेरी गिरफ्तारी से विवाद सुलझता है, तो मैं तैयार हूं।
प्रधान ने घटना में शामिल होने से किया है साफ इनकार
हालांकि प्रधान ने इस घटना में अपना कोई हाथ होने से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि मेरा बीएमसी अधिकारी पर हमले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरे और हमारी सरकार के खिलाफ एक साजिश है।