-
ड्रोन से रखी गई निगरानी
-
भीड़ प्रबंधन पर रहा विशेष ध्यान
-
डीजीपी खुद कर रहे थे निगरानी
पुरी। भगवान जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्रा की बाहुड़ा यात्रा को लेकर शनिवार को पुरी नगरी पूरी तरह से छावनी में तब्दील रही। ओडिशा पुलिस के डीजीपी वाई बी खुरानिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यवस्था की निगरानी करते हुए बताया कि भगवान की कृपा से बाहुड़ा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। कुल 205 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुरी के एसपी पिनाक मिश्र ने बताया कि मंगला आरती सहित प्रारंभिक सभी पूजा-विधियां सही तरीके से संपन्न हुईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। विशेष रूप से बारिश और अन्य विपरीत मौसम स्थितियों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सड़क मार्गों की निगरानी के लिए इस बार पुलिस ने स्वतंत्र ड्रोन निगरानी प्रणाली विकसित की। यह प्रणाली पुरी के केंद्रीय ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संचालित हो रही है, जहां से पुलिस अधिकारी लाइव वीडियो फीड पर नजर रखकर फील्ड में तैनात अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं।
भीड़ प्रबंधन और आपात प्रतिक्रिया पर जोर
पुरी एसपी ने बताया कि भारी बारिश या अन्य आपदा की स्थिति में आपात टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया। सभी मार्गों, धर्मशालाओं, अस्पतालों और प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल और मेडिकल टीमों को तैनात किया गया था।