पुरी। श्रीजगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (वापसी रथ यात्रा) शनिवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगी। यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ओडिशा पुलिस ने पहली बार स्वतंत्र ड्रोन निगरानी प्रणाली लागू की है, जिससे भीड़ और यातायात व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा सके।
ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी
भुवनेश्वर के उत्तरा चौक से लेकर पुरी के प्रवेश बिंदु तक और पुरी शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाए गए हैं। ये सभी दृश्य केंद्रीय यातायात नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर किए जा रहे हैं, जहां से पुलिसकर्मी मैदान में तैनात अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
7–8 किलोमीटर तक हवाई निगरानी
ड्रोन पुरी प्रवेश द्वार से लेकर मालतीपाटपुर तक करीब 7–8 किलोमीटर की दूरी तक निगरानी कर रहा है। इससे किसी भी प्रकार की भीड़ या जाम की स्थिति की जानकारी तुरंत दी जा रही है, ताकि मौके पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
आपातकालीन व्यवस्था से समन्वय
करीब 20 पार्किंग क्षेत्रों के साथ इस निगरानी को जोड़ा गया है। ड्रोन से न केवल यातायात की निगरानी होगी, बल्कि किसी आपातकालीन स्थिति जैसे एंबुलेंस की आवश्यकता पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी। वीएचएफ सिस्टम के जरिए ऐसे कॉल्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सभी विभागों के बीच समन्वय
सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रा शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। ड्रोन प्रणाली से त्वरित निर्णय और बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी।
शाम 6 बजे के बाद बंद हुआ गुंडिचा मंदिर
श्रीमंदिर प्रशासन ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को भक्तों को गुंडिचा मंदिर में शाम 6 बजे तक ही दर्शन की अनुमति होगी। इसके बाद मंदिर को शुद्ध किया जाएगा, ताकि शनिवार को होने वाले बाहुड़ा यात्रा के महत्वपूर्ण अनुष्ठान शुद्ध वातावरण में संपन्न हो सकें।
सेवायतों और भक्तों से सहयोग की अपील
बाहुड़ा यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी सेवायतों और भक्तों से सहयोग की अपील की है, ताकि यात्रा की पारंपरिक गरिमा बनी रहे और सभी कार्यक्रम समय पर पूरे किए जा सकें।