-
सबसे अधिक संक्रमण के शिकार हुए 15 से 40 साल के लोग
-
कुल संक्रमितों में 83 फीसदी पुरुष तथा 17 फीसदी महिलाएं
-
राज्य के स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों से हुआ खुलासा
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आंकड़े चौंकाने वाले निकले हैं. राज्य के स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीज सबसे अधिक युवा हैं. कुल रोगियों के 83 फीसदी पुरुष और 17 फीसदी महिलाएं हैं.
सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की आयु 15 से 40 साल के बीच है. इस आयु वर्ग में कुल संक्रमितों की संख्या 4531 है. इसी तरह से 41 से 60 साल के आयु वर्ग में कुल 1390 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. 60 साल से ऊपर के आयु वर्ग में कुल संक्रमितों की संख्या 199 है. इधर, 14 तक के आयु वर्ग में संक्रमितों की संख्या 230 है.