भुवनेश्वर । ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक मामले में टिटलागढ़ आर एंड बी उप-मंडल के सहायक कार्यकारी अभियंता दिलेश्वर माझी को गिरफ्तार किया है। उन्हें आज माननीय विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस कोर्ट, बोलांगीर के समक्ष पेश किया जाएगा।
विजिलेंस विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, कि “श्री माझी से जुड़ी कई संपत्तियों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति पाई गई। तलाशी के दौरान बरामद संपत्तियों चार भवन, एक मार्केट कॉम्प्लेक्स, नौ मूल्यवान भूखंड, लगभग 300 ग्राम सोना, ₹49.45 लाख से अधिक की बैंक जमा राशि और ₹6.57 लाख नकद में शामिल हैं ।”
श्री माझी इन संपत्तियों के स्रोत के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में असमर्थ रहे।
इस संबंध में, संबलपुर विजिलेंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस नंबर 13/2025 दर्ज किया गया है।
विजिलेंस विभाग ने यह भी दोहराया कि राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी और पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।