-
कोरोना का विस्तार रोकने में जुटा हिंदू-मुस्लिम संगठन स्माइलिंग ओडिशा
-
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च को कर रहा सेनिटाइज
-
पूरा ओडिशा मानता है कटक के भाईचारे को लोहा – इरशाद खान
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच एक से बढ़कर एक मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है. इस संकट के बीच कटक में भाईचारे की एक और तस्वीर देखने को मिली है. यहां सेवा में न धर्म बाधा है और ना ही जाति, समुदाय. सिल्वर सिटी, सांस्कृतिक नगरी कटक भाईचारे के लिए एक मिसाल कायम करता है. इसी भाईचारा को कायम रखने की कोशिश करने के लिए कटक स्थित सीडीए के स्माइलिंग ओडिशा एनजीओ जुटा है. कोरोना संकट की घड़ी में वह कटक विभिन्न मंदिरों और मस्जिदों को सेनिटाइज करके इस धार्मिक एकता का मिशाल कायम कर रहा है. उनके इस प्रयास से कटकवासी बहुत खुश हैं और चारों तरफ उनके कामों की प्रशंसा हो रही है. कटक में चंडी मंदिर, शेख बाजार के ठाकुर घर, तेलुगु बस्ती की तिरुपति मंदिर और दीवान बाजार के तातार खान मस्जिद और मदीना मस्जिद को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है.
स्माइलिंग ओडिशा एनजीओ के राज्य सचिव महेंद्र विश्वाल ने कहा कि स्माइलिंग ओडिशा कटक शहर के विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों, वृद्धा आश्रमों आदि को सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. जब तक कटक कोरोना मुक्त नहीं होता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और कटक के सभी मंदिर-मस्जिद को सेनिटाइज किया जाएगा और उन्होंने कटक के लोगों से इस लड़ाई में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने एवं जरूरतमंद लोगों को मदद करने का अनुरोध किया है. स्माइलिंग ओडिशा के कटक सचिव इरशाद खान ने कहा कि कटक शहर भाईचारे का शहर है और इसको बचाना हम सभी का दायित्व है. आज कटक शहर के भाईचारे का लोहा पूरा ओडिशा मानता है. उन्होंने कहा कि इस भाईचारे को बचाने के लिए पूरा प्रयास जारी है. कटक शहर में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए मंदिर, मस्जिद को सेनिटाइज कर रहे हैं. कटक में स्माइलिंग ओडिशा के राज्य संयोजक शेख मुस्ताकिम ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च सभी को सेनिटाइज कर रहे हैं. कटक हजारों साल पुराना भाईचारे का शहर है और हम सभी मिलकर स्माइलिंग ओडिशा को बनाए हैं. भाईचारा पूरे हिंदुस्तान में कायम रहे, इसी उद्देश्य से इस संस्था का गठन किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
