भुवनेश्वर। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओडिशा यात्रा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब वे पहले घोषित 9 जुलाई के बजाय 11 जुलाई को ओडिशा आएंगे। इसकी जानकारी ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एआईसीसी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे। ये वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवनेश्वर के बरमुण्डा मैदान में आयोजित होने वाली “संविधान बचाओ” रैली में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया है।
