कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट-जयपुर रेलवे रूट पर आज दोपहर एक बड़े भूस्खलन के कारण ट्रेन सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गईं। भारी बारिश के चलते जराटी रेलवे स्टेशन के पास 208 किलोमीटर चिह्न पर ट्रैक पर मलबा और मिट्टी गिरने से यह घटना हुई।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मलबा हटाने और ट्रैक को बहाल करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (वाल्टेयर मंडल) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने मीडिया को बताया कि फिलहाल इस रूट पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हैं। दो ट्रेनों को आज के लिए रद्द किया गया है, जिनमें ट्रेन संख्या 18448 – जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18516 – किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा, राउरकेला एक्सप्रेस (जगदलपुर से) और हीराखंड एक्सप्रेस (भुवनेश्वर की ओर) को कोरापुट पहुंचने में देर हो रही है। विशाखापट्टनम-किरंदुल ट्रेन भी बाधित ट्रैक के कारण विलंब से चल रही है।
रेलवे की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।