-
डॉ बीसी रॉय को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देशभर के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश साझा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी प्रोफेशनल्स को उनके “दक्षता, नेतृत्व, करुणा, ईमानदारी और निःस्वार्थ सेवा” के लिए सलाम किया और उन्हें भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया।
प्रधान ने लिखा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मैं हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को उनके अटूट समर्पण और असाधारण योगदान के लिए नमन करता हूं। रोगी देखभाल, चिकित्सा अनुसंधान और जनस्वास्थ्य पहलों में उनकी अथक सेवा ने भारत की स्वास्थ्य अवसंरचना को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम उनके प्रति अत्यंत कृतज्ञ हैं।
अपने संदेश में मंत्री ने भारत रत्न डॉ विधान चंद्र रॉय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। डॉ रॉय को देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों और राजनेताओं में गिना जाता है। वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे और राज्य में आधुनिक चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य प्रणाली की नींव रखने में उनका अहम योगदान रहा।
प्रधान ने लिखा कि आज हम डॉ बीसी रॉय की जयंती भी मना रहे हैं। एक महान चिकित्सक, दूरदर्शी नेता और राजनेता, जिनके कार्यों ने भारत में चिकित्सा प्रथाओं और जन स्वास्थ्य नीति को नया आकार दिया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
