Home / Odisha / बीएमसी हमला: भाजपा ने 5 सदस्यों को निलंबित किया

बीएमसी हमला: भाजपा ने 5 सदस्यों को निलंबित किया

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम कार्यालय में 30 जून को हुई हिंसा की घटना के संबंध में कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भुवनेश्वर के एक कार्पोरेटर समेत पांच सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय घटना में कथित संलिप्तता के आरोपों के आधार पर लिया गया है। पार्टी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है।

निलंबित किए गए सदस्यों में कार्पोरेटर अपरूप नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्र, देवाशीष प्रधान, सचिकांत स्वाईं व संजीव मिश्र शामिल हैं।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …