भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम कार्यालय में 30 जून को हुई हिंसा की घटना के संबंध में कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भुवनेश्वर के एक कार्पोरेटर समेत पांच सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय घटना में कथित संलिप्तता के आरोपों के आधार पर लिया गया है। पार्टी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है।
निलंबित किए गए सदस्यों में कार्पोरेटर अपरूप नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्र, देवाशीष प्रधान, सचिकांत स्वाईं व संजीव मिश्र शामिल हैं।