भुवनेश्वर। चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटवर्ती क्षेत्रों में एक निम्न दबाव क्षेत्र का गठन हुआ है, जिससे ओडिशा और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की आशंका बढ़ गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी दी कि यह निम्न दबाव क्षेत्र आज सुबह बना है और यह अगले दो दिनों तक उत्तर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा।
ओडिशा के कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में पहले ही भारी बारिश दर्ज की जा चुकी है। भुवनेश्वर और कटक शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो भारी बारिश का संकेत है।
इस दौरान समुद्र में स्थितियाँ खराब से बहुत खराब रहने की संभावना है, जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
आने वाले कुछ दिनों में यह निम्न दबाव तंत्र ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा ला सकता है।
