-
कहा-भीड़ प्रबंधन में चूक अस्वीकार्य
-
सरकार से राहत तेज करने की अपील
भुवनेश्वर। पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास सरधाबली में रविवार तड़के हुई भगदड़ की घटना पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ओडिशा सरकार से राहत कार्यों को तेज करने और भविष्य में बेहतर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की अपील की है।
राहुल गांधी ने घटना को बेहद दुखद और गंभीर बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह त्रासदी हमें याद दिलाती है कि इतने बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारी पूरी तरह से पुख्ता होनी चाहिए। लोगों की जान की रक्षा सबसे पहली जिम्मेदारी है और इसमें कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ज़मीन पर रहकर हर संभव सहायता पहुंचाएं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
