Home / Odisha / उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की संभावना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की संभावना

भुवनेश्वर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रथयात्रा के दिन पुरी पहुंच सकते हैं और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्राजी के रथों का दर्शन कर सकते हैं। उनके साथ कई अन्य वीवीआईपी और गणमान्य व्यक्ति भी इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। प्रशासन ने उनकी संभावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत किया है।

हालांकि उनकी यात्रा की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, फिर भी जिला प्रशासन सभी तैयारियां युद्धस्तर पर कर रहा है ताकि उपराष्ट्रपति और अन्य श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के भक्ति से परिपूर्ण अनुभव मिल सके।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …