-
भाई प्रेम पटनायक ने दी सेहत की जानकारी
-
कहा- सर्जरी रही सफल, स्वास्थ्य स्थिर
-
ओडिशावासियों की शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनकी सर्वाइकल आर्थराइटिस की सफल सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई है। उनकी हालत अब पूरी तरह स्थिर है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
उनके बड़े भाई प्रेम पटनायक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से नवीन पटनायक के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की और ओडिशा की जनता का उनके लिए की गई प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
प्रेम पटनायक ने वीडियो में कहा कि नवीन जी पूरी तरह होश में हैं, वे ठीक हैं और धीरे-धीरे कुछ कदम चल भी रहे हैं, जैसे कि बाथरूम तक। उन्होंने बताया कि यह सर्जरी लगभग दो घंटे तक चली और बिना किसी जटिलता के संपन्न हुई।
इस सर्जरी को भारत के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रमाकांत पंडा की प्रत्यक्ष निगरानी में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने अंजाम दिया। फिलहाल नवीन पटनायक अस्पताल में डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं और लगातार स्वास्थ्य सुधार हो रहा है।
प्रेम पटनायक ने कहा कि ओडिशा की जनता का प्रेम और चिंता इस कठिन समय में हमारे लिए संबल बना। उन्होंने राज्यवासियों की भावनात्मक एकजुटता को सराहते हुए परिवार की ओर से गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
गौरतलब है कि नवीन पटनायक लंबे समय से गर्दन और रीढ़ की समस्या से जूझ रहे थे और डॉक्टरों की सलाह पर यह सर्जरी की गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
