-
स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा है सुधार
भुवनेश्वर। विपक्ष के नेता और बीजद के वरिष्ठ नेता नवीन पटनायक ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस की सफल सर्जरी करवाई है। यह ऑपरेशन देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और पटनायक के निजी चिकित्सक डॉ रमाकांत पंडा की देखरेख में किया गया।
डॉ पंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन चार घंटे चला, जिसमें शुरुआती दो घंटे पूर्व-प्रक्रियाओं में और शेष दो घंटे मुख्य शल्य चिकित्सा में लगे। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से ऑपरेशन सफल रहा। इस सर्जरी के लिए विशेष रूप से कोयंबटूर से एक प्रसिद्ध रीढ़ विशेषज्ञ को बुलाया गया था।
सर्जरी के बाद पटनायक को रिकवरी रूम में स्थानांतरित किया गया है, जहां अगले 48 घंटों तक उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। डॉ पंडा ने यह भी कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। फिलहाल किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है।
पटनायक की सेहत को लेकर जैसे ही खबर सामने आई, ओडिशा भर में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी। भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर, बालेश्वर के बाबा झाड़ेश्वर मंदिर सहित कई स्थानों पर दीप दान और विशेष पूजा का आयोजन किया गया।
डॉ पंडा पटनायक की आगे की चिकित्सा देखरेख जारी रखेंगे। पार्टी नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।