-
नई सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां नहीं हो रही हजम – अनिल बिश्वाल
-
कहा-अब डायरिया को लेकर राजनीति कर रही है बीजू जनता दल
भुवनेश्वर। ओडिशा में डायरिया के फैलाव को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा की जा रही बयानबाज़ी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने बीजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डायरिया जैसे गंभीर स्वास्थ्य विषय पर राजनीति करना दुर्भाग्यजनक है।
अनिल बिश्वाल ने कहा कि बीजद राज्य में बनी नई सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को सहजता से स्वीकार नहीं कर पा रही है और अब डायरिया को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि बीजद के शासनकाल में भी डायरिया व्यापक स्तर पर फैला था। वर्ष 2022 में रायगड़ा में डायरिया से 6 लोगों की मौत हुई थी और 2018 में राउरकेला में भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे।
उन्होंने कहा कि तब केंद्र की टीम ने ओडिशा आकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन बीजद ने विधानसभा में उसे राजनीतिक रंग देकर गंभीरता से नहीं लिया। आज बीजद दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने 24 वर्षों के शासन की विफलताओं पर आत्ममंथन करे।
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में असफल थी पूर्व सरकार
बिश्वाल ने आरोप लगाया कि बीजद की सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में बुरी तरह असफल रही है, जबकि केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य से 55,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इसके बावजूद आज भी राज्य के 18,000 से अधिक गांवों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है।
एक भी शोध यूनिट स्थापित नहीं की
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजद सरकार ने एक भी शोध यूनिट स्थापित नहीं की। वर्तमान सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इस समस्या को संवेदनशीलता से ले रहे हैं और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। भाजपा सरकार डायरिया की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।