Home / Odisha / मुख्यमंत्री ने की पुरी रथयात्रा-2025 के लिए विशेष समीक्षा बैठक में की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने की पुरी रथयात्रा-2025 के लिए विशेष समीक्षा बैठक में की समीक्षा

  • कहा रथयात्रा के सुप्रबंधन के लिए प्रशासन पूर्ण रुप से तैयार

भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने आज पुरी नगरपालिका के टाउन हॉल में वर्ष 2025 की विश्वविख्यात रथयात्रा की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वर्ष की रथयात्रा को पूरी तरह से किसी भी तरह की दुर्घटनाओं से मुक्त रहे और श्रद्धालुओं के लिए अनुशासित रूप से आयोजित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन रथयात्रा की सफल संचालन हेतु पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पुलिस तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण, अग्निशमन उपाय, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्यवर्धक भोजन, और भीड़ नियंत्रण जैसी व्यवस्थाएं समय रहते सटीक तरीके से लागू की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने खास तौर पर डायरिया जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और रथयात्रा से पहले तक लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर अस्वास्थ्यकर भोजन या पानी की बिक्री न हो, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी आग्रह किया कि श्रीजगन्नाथजी की नीतिकांति (पारंपरिक धार्मिक प्रक्रिया) सटीक समय पर एवं शांति से संपन्न हो, इसके लिए सेवायतों (सेवकों) का सहयोग अति आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा,पुरी की रथयात्रा ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत का सबसे गौरवपूर्ण प्रतीक है। करोड़ों लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। इसकी सफल व्यवस्था सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है।”

उन्होंने सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों और गैर-सरकारी संस्थाओं से समन्वय के साथ मिलकर रथयात्रा के संचालन में सहयोग देने का आह्वान किया।

इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री कनक वर्धन सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाति परिडा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र,उच्च शिक्षा, खेल, युवा सेवा एवं ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरज,पुरी सांसद श्री संबित पात्र,राज्यसभा सांसद श्री सुभाषिष खुंटिया,कई विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, मठाधीशगण, सेवायतगण और जिला प्रशासन के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने पुरी जिला प्रशासन की सूचना पुस्तिका का विमोचन भी किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने गुंडीचा मंदिर जाकर वहां चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।

Share this news

About desk

Check Also

फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने लगाई खुद को आग

प्राध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप बालेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज, बालेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *