Home / Odisha / पूर्व मंत्री नव दास के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर छापेमारी जारी

पूर्व मंत्री नव दास के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर छापेमारी जारी

  •  होटल, मॉल और सहयोगी के घर की तलाशी

भुवनेश्वर। पूर्व ओडिशा मंत्री नव किशोर दास से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। यह कार्रवाई कथित कर चोरी के मामले में की जा रही है।

19 जून की सुबह शुरू हुई यह छापेमारी संबलपुर में नव दास से जुड़े चार महत्वपूर्ण ठिकानों पर की जा रही है। इनमें मुधीपाड़ा स्थित उनका निजी आवास, वीएसएस मार्ग पर स्थित होटल मांडरिन, भालुपाली क्षेत्र का एक अन्य होटल और ऐंठापाली स्थित एक शॉपिंग मॉल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, शांतिनगर इलाके में स्थित उनके एक करीबी सहयोगी के घर पर भी तलाशी ली गई।

अब तक क्या मिला?

शुक्रवार को होटल मांडरिन में की गई कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों ने एक कंप्यूटर हार्ड ड्राइव जब्त की है और कई वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की है। हालांकि, अब तक न तो नव दास के परिवार की ओर से और न ही आयकर विभाग की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया या जानकारी साझा की गई है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

पूर्व मंत्री नव दास की ओडिशा की राजनीति में बड़ी भूमिका रही है। उनकी असामयिक मृत्यु के बाद भी उनसे जुड़ी खबरें राज्य की राजनीति और जनता के बीच विशेष रुचि का विषय बनी हुई हैं।

पहले भी हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी में भी आयकर विभाग ने नव दास के परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस समय यह कार्रवाई उनके भाई ब्रजकिशोर दास के परिसरों में की गई थी, जो एक सुपर क्लास ठेकेदार हैं। अब तक की छापेमारी को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि आयकर विभाग इस मामले में किसी बड़े वित्तीय अनियमितता की जांच कर रहा है। आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट पर राज्य भर की निगाहें टिकी हुई हैं।

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति ने एम्स के युवा डॉक्टरों को पढ़ाया सेवा का पाठ

चिकित्सा वृति नहीं, बल्कि जीवनभर का है व्रत  एम्स भुवनेश्वर दीक्षांत समारोह में छात्राओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *