भुवनेश्वर। ओडिशा स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (ओएमएफईडी) ने दूध की कीमतों में संशोधन कर दिया है, जो आज से लागू हो गया है।
नई दरों के अनुसार, टोंड और प्रीमियम दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि गोल्ड दूध 4 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
ओएमएफईडी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, पहले सभी दूध श्रेणियों पर 4 रुपये प्रति लीटर मूल्यवृद्धि का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 2 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को केवल 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त भार उठाना होगा।
संघ ने बताया कि दूध उत्पादन और आपूर्ति लागत में बढ़ोत्तरी के चलते यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया था, ताकि डेयरी किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके और आपूर्ति व्यवस्था बनी रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
