Home / Odisha / भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पक्षी स्ट्राइक से रुकी इंडिगो की उड़ान

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पक्षी स्ट्राइक से रुकी इंडिगो की उड़ान

  •  विमान के इंजन में पक्षी के टकराने की आशंका से तकनीकी अलर्ट हुआ था सक्रिय

  • टेक ऑफ से ठीक पहले रोका गया विमान

  • कोलकाता जा रही थी फ्लाइट, यात्रियों को वैकल्पिक विमान से भेजा गया

भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट 6ई 6101 को टेकऑफ से ऐन पहले रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, विमान के इंजन में पक्षी के टकराने की आशंका से तकनीकी अलर्ट सक्रिय हो गया था, जिसके बाद पायलट और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की तत्परता से संभावित खतरे को टाल दिया गया।

बताया गया है कि विमान रनवे पर था तभी पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी की सूचना एटीसी को दी। एटीसी ने तुरंत टेकऑफ रोकने के निर्देश दिए। विमान को सुरक्षित रूप से वापस पार्किंग बे में ले जाया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि विमान की जांच की जा रही है और इसके संचालन से पहले सभी जरूरी आकलन किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

एयरलाइन ने आगे कहा कि हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। उन्हें लगातार जानकारी दी जा रही है और रिफ्रेशमेंट्स की भी व्यवस्था की गई है। हमारे लिए यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोपरि है।

यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा गया कोलकाता

इंडिगो ने जल्दी ही एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की और यात्रियों को उसी दिन बाद में कोलकाता भेजा गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई और सभी यात्रियों को व्यवस्थित ढंग से उतारा गया।

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर आत्मदाह प्रकरण में दोषियों पर कोई नरमी नहीं— उपमुख्यमंत्री

 कहा- सरकार ने लिया है त्वरित एक्शन भुवनेश्वर। बालेश्वर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *