-
निखिल ओडिशा पैक्स और लैम्प्स कर्मचारी महासंघ के नए अध्यक्ष बने रंजन मंगराज
भुवनेश्वर। निखिल ओडिशा पैक्स और लैम्प्स कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी बैठक में राज्य सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित मांग—सहकारी समितियों के सचिवों के लिए कैडर रूल लागू करने पर मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी और उनकी सरकार को आभार प्रकट किया गया।
यह बैठक राज्य सहकारी बैंक के सभागार में महासंघ के अध्यक्ष सीताराम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीरंजन मंगराज को महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से समृद्धि लाने हेतु गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री मोहन माझी द्वारा दिए गए आह्वान को सफल बनाने के लिए एक नई सहकारी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
बैठक का संचालन उपाध्यक्ष चंद्रशेखर नायक ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष अक्षय कुमार मोहंती और वरिष्ठ सहकारी नेता प्रताप चंद्र सामल, जिन्होंने सहकारी सफलता पर अपने अनुभव साझा किए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
