-
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में डॉ रामाकांत पंडा की निगरानी में होगा उपचार
भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक को गर्दन से जुड़ी गंभीर बीमारी सर्वाइकल आर्थराइटिस के इलाज के लिए 22 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। उनकी देखरेख प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और उनके निजी चिकित्सक डॉ रामाकांत पंडा करेंगे। डॉक्टरों की सलाह पर पटनायक इस दिन एक विशेष चिकित्सीय प्रक्रिया (स्पेशल प्रोसीजर) से गुजरेंगे।
नवीन पटनायक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की और लिखा कि चिकित्सकों की सलाह के अनुसार, मैं 22 जून को सर्वाइकल आर्थराइटिस के इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में एक प्रक्रिया से गुजरूंगा। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के भाइयों-बहनों की शुभकामनाओं से मैं जल्द लौटकर आपकी सेवा में वापस आने की आशा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक के अस्वस्थ होने की सूचना से चिंतित हूं। प्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि उनका इलाज सफल हो और वे शीघ्र स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें।
लंबे समय से सक्रिय हैं पटनायक
उल्लेखनीय है कि नवीन पटनायक दो दशक से अधिक समय तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे हैं और अब राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। वे ओडिशा की राजनीति के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली चेहरों में गिने जाते हैं।
क्या है सर्वाइकल आर्थराइटिस?
सर्वाइकल आर्थराइटिस एक प्रकार का गठिया रोग है जो गर्दन की हड्डियों को प्रभावित करता है। इसमें लगातार दर्द, जकड़न और चलने-फिरने में असुविधा होती है। इसका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आवश्यक होता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
