-
राजधानी में भारी जनसमूह और यातायात व्यवधान की आशंका
-
छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सरकार ने जारी किया निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार, 20 जून 2025 को भुवनेश्वर और कटक नगर निगम क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित ओडिशा यात्रा और राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को देखते हुए लिया गया है।
स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान राजधानी में भारी जनसमूह और यातायात व्यवधान की आशंका को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि भुवनेश्वर में आयोजित बड़े जन समारोह और उससे जुड़ी यातायात एवं लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए, भुवनेश्वर और कटक नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 20 जून को अवकाश घोषित किया जाता है।
इस निर्णय की जानकारी खुर्दा और कटक जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि सभी स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों तक यह सूचना समय पर पहुंच सके।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था से बचा जा सके। इसके साथ ही यह प्रयास किया गया है कि राज्य स्तरीय आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
