-
अवैध ढांचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
ब्रह्मपुर। गोपालपुर समुद्र तट पर 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की भयावह घटना के बाद ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने घटनास्थल का दौरा किया। उनके साथ ब्रह्मपुर एसपी डॉ सरवन विवेक एम और सब-कलेक्टर धीना दस्तगीर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
मंत्री जेना ने घटना पर गहरी चिंता जताई और समुद्र तट के पास बनाए गए अस्थायी केबिनों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये केबिन अवैध गतिविधियों के अड्डे बन चुके थे और ऐसे ढांचों को तुरंत ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने गोपालपुर समुद्र तट पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
