-
एसपीजी ने संभाली सुरक्षा कमान
-
मोदी के रोड शो और जनसभा के लिए तैयारियां तेज
-
20 को प्रस्तावित यात्रा को लेकर उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और अभी से ही एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इस अवसर पर वे एक भव्य रोड शो करेंगे और जनता मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां चरम पर हैं।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भुवनेश्वर में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपीजी, कमिश्नरेट पुलिस, अग्निशमन और आपात सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का आयोजन बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक कार्यालय में किया गया।
यह ओडिशा में भाजपा सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला सार्वजनिक जनसभा संबोधन होगा और कुल मिलाकर पिछले एक साल में उनकी छठी यात्रा है।
एसपीजी की टीम ने किया व्यापक निरीक्षण
एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट, रोड शो मार्ग और जनसभा स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया कि एसपीजी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतिम सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं। सभा स्थल और मंच की समीक्षा परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना तथा राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने स्वयं जाकर की।
ओडिशा में भाजपा की पहली वर्षगांठ पर होगा समारोह
भाजपा द्वारा जनता मैदान में आयोजित यह जनसभा न केवल सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है, बल्कि 2029 के लक्ष्य को लेकर पार्टी की आगामी रणनीतियों का भी संकेत दे सकती है। रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है, जिसके चलते यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
20 जून को पीएम मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
– 3:40 बजे: बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन
– 3:45 – 4:15 बजे: एयरपोर्ट से जनता मैदान तक रोड शो
– 4:15 – 5:30 बजे: जनता मैदान में जनसभा और भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का विमोचन
– 5:50 बजे: दिल्ली के लिए रवाना
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

