Home / Odisha / स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने किया जाजपुर का दौरा

स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने किया जाजपुर का दौरा

  • डायरिया से पीड़ित मरीजों से मिले

  •  हालात पर नियंत्रण पाने के लिए दिए निर्देश

जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर ज़िले में डायरिया और हैजा के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने जिले का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दौरा किया, जहां उन्होंने डायरिया पीड़ितों से सीधे बातचीत की और डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से ज़मीनी स्थिति की जानकारी ली।

मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ: मंत्री

महालिंग ने बताया कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर सरकार की पूरी नजर है और हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। एससीबी मेडिकल कॉलेज की एक अतिरिक्त टीम को भी ज़िले में भेजा गया है ताकि स्थानीय डॉक्टरों की मदद की जा सके।

मंत्री ने बताया कि एक केंद्रीय टीम भी आज जाजपुर पहुंची है, जो हालात का मूल्यांकन कर आगे की रणनीति पर सलाह देगी। उन्होंने कहा, “स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन सतर्कता बेहद ज़रूरी है।

सामूहिक प्रयासों की ज़रूरत

स्वास्थ्य मंत्री ने हैजा के मामलों की पुष्टि को ‘चिंताजनक’ करार दिया और कहा कि सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है ताकि संक्रमण और न फैले। उन्होंने लोगों से अपील की कि डायरिया के लक्षण—दस्त, उल्टी, पेट दर्द—जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाएं और किसी भी झोला छाप डॉक्टर या दवा दुकानदार से परामर्श न लें।

प्रभावित इलाके और अस्पतालों में भीड़

जाजपुर ज़िले के धर्मशाला, दानागड़ी, कोरई, रसूलपुर सहित कई ब्लॉकों में हालात गंभीर बने हुए हैं। ज़िले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला मुख्यालय अस्पताल और कटक मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ प्रकाश चंद्र बाल ने पहले ही पुष्टि की थी कि अब तक डायरिया से सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अब नए मामले आने बंद हो गए हैं और स्थिति में सुधार हो रहा है।

1,516 मरीज भर्ती, 1,306 ठीक हुए

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्र ने जानकारी दी कि अब तक 1,516 डायरिया मरीजों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया, जिनमें से 1,306 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 210 का इलाज चल रहा है।

मंत्री ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

आज ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग ने जाजपुर स्थित जिलाधिकारी सम्मेलन कक्ष में डायरिया की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती तथा डायरिया के समूल उन्मूलन के लिए प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

डॉ. महालिंग ने बैठक में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि वे रोगियों को समय पर और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें तथा उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करें।

जागरूकता अभियान तेज करने पर बल

उन्होंने डायरिया से बचाव को लेकर घर-घर जाकर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गांवों में पीने के पानी की शुद्धिकरण व्यवस्था सुनिश्चित करें और प्रत्येक गांव में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे खुद भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। प्रत्येक जीवन अनमोल है—आइए हम सब मिलकर एकजुट हों और एक-दूसरे की सुरक्षा और सहायता करें। प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि जनस्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के स्कूलों में अब अंडा न खाने वाले छात्रों को मिलेगा फल

पीएम पोषण योजना के तहत राज्य सरकार का निर्णय बच्चों को पोषण देने की पहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *