-
जलस्त्रोतों के पास सावधानी बरतने की अपील
-
लुलुंग जलप्रपात में पिकनिक के दौरान दो युवक डूबे
मयूरभंज/कोरापुट। ओडिशा के मयूरभंज और कोरापुट जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। दोनों हादसे मानसून के दौरान जलस्त्रोतों की खतरनाक स्थिति की चेतावनी बनकर सामने आए हैं।
पहली घटना मयूरभंज जिले के शिमिलिपाल क्षेत्र के प्रसिद्ध लुलुंग जलप्रपात में रविवार को हुई, जहां मधुबन इलाके से पांच युवक पिकनिक मनाने आए थे। जलप्रपात में स्नान करते समय दो युवक अचानक फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अन्य मित्रों ने तत्काल शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से उनके शव पानी से बाहर निकाले गए।
जलपुट जलाशय में प्रेमी युगल के शव बरामद
दूसरी घटना कोरापुट जिले के लामटापुट के पास जलपुट जलाशय में हुई, जहां एक युवक और युवती के शव बरामद किए गए। दोनों की पहचान पोटांगी ब्लॉक के पदुआ थाना क्षेत्र के बनूरा और बैरापड़ा गांव के निवासी के रूप में हुई है। वे लापता थे। अग्निशमन विभाग की टीम ने कई घंटों तक खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद किए। इन दोनों की मौत कैसे हुई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की चेतावनी: मानसून में जलधाराओं से रहें सतर्क
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे मानसून के मौसम में प्राकृतिक जलस्रोतों जैसे जलप्रपात और जलाशयों के पास विशेष सतर्कता बरतें, क्योंकि इस मौसम में जलधाराएं अनियंत्रित और जानलेवा हो सकती हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतकों के परिवारों या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
