-
कोई हताहत नहीं, रेलमार्ग पर आवाजाही प्रभावित
जगतसिंहपुर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले स्थित पारादीप में शनिवार को एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। पारादीप पोर्ट से रवाना होने के कुछ ही देर बाद पुराना रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी पारादीप पोर्ट से निकलने के बाद पुराने रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। चार डिब्बों के अचानक पटरी से उतर जाने के कारण उस रेलमार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो गई।
रेलवे विभाग की ओर से डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने और रेल यातायात सामान्य करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। मौके पर राहत व मरम्मत टीम तैनात की गई थी और संबंधित ट्रैक पर परिचालन बहाल करने के प्रयास जारी थे।
घटना के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि पटरी पर जमा कोयले की वजह से यह हादसा हुआ। रेलवे की जांच टीम विस्तृत कारणों का पता लगा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
