Home / Odisha / केंदुझर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

केंदुझर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

  • एक की मौके पर ही मौत, दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

  • मुख्यमंत्री माझी ने परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

केंदुझर। ओडिशा के केंदुझर जिले के सुकटी क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सुकटी से केंदुझर की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान सनत नायक (21), सिपुन नायक (22) और विभु बारिक (15) के रूप में हुई है। तीनों सुकटी के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार चालक व वाहन की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने सुकटी-केंदुझर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। बाद में पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और ग्रामीणों को शांत कराने के प्रयास के बाद सड़क जाम हटाया गया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …