Home / Odisha / रक्तदान सिर्फ महादान नहीं, जीवनदान है – सांसद बिशी

रक्तदान सिर्फ महादान नहीं, जीवनदान है – सांसद बिशी

  • भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान ने भी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की

  • विश्व रक्तदाता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर आयोजित

भुवनेश्वर। रक्तदान सिर्फ महादान नहीं, यह एक जीवनदान है। रक्तदाता के रक्त के हर बूंद किसी को जिंदगी देती है। ये बातें राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान दान शिविर में कहीं। राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वह संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रज जैसे खास मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन मंच की सेवा भावना का प्रतीक है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान ने भी मंच की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने सेवा को उत्सव में बदल दिया है, यह सिर्फ एक शिविर नहीं, समाज के प्रति एक बड़ी जवाबदारी का निर्वहन है।

सेवा को परंपरा बनाना ही असली नेतृत्व – प्रधान

विधायक जगन्नाथ प्रधान ने कहा कि जब युवा ऐसे आयोजन करते हैं, तब समाज को नया मार्गदर्शन मिलता है। यह पहल एक मिशन बननी चाहिए।

इस अवसर पर मायुमं भुवनेश्वर की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल, ब्लड कंवेनर सिमरन अग्रवाल, ब्लड कमेटी चेयरमैन मुकेश बागड़िया, पूर्व अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, मुन्‍नालाल अग्रवाल, रमाशंकर रूंगटा, कोमल अग्रवाल, आशीष बंसल, नरेंद्र अग्रवाल और अग्रवाल सम्मेलन खुर्दा चैप्टर अध्यक्ष राजेश केजरीवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

जगतसिंहपुर में भी हुआ शिविर, सेवा का विस्तार

इसी कड़ी में एक और रक्तदान शिविर जगतसिंहपुर में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के उपाध्यक्ष विनीथ अग्रवाल और कुनाल खोवाला ने किया।

राज्य में तीसरा सबसे बड़ा रक्तदाता संगठन बना मायुमं

मारवाड़ी युवा मंच को हाल ही में ओडिशा में तीसरा सबसे बड़ा रक्तदाता संगठन घोषित किया गया है। यह सम्मान रेड क्रॉस भुवनेश्वर द्वारा एक समारोह में मंच के वरिष्ठ सदस्य रमाशंकर रूंगटा को प्रदान किया गया।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …