-
चार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 7.55 लाख रुपये लूटे
भद्रक। भद्रक जिले के टिहिड़ी बाजार इलाके में स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से चार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 7.55 लाख रुपये लूट लिये।
आरोपों के अनुसार, गुरुवार को लुटेरे नकाब पहने हुए बैंक में घुसे और बैंक मैनेजर को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर नकदी की मांग की। कर्मचारियों और ग्राहकों में दहशत पैदा करते हुए उन्होंने तेजी से पैसे बटोरे और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मौके से भाग गए।
पूरी वारदात को चंद मिनटों में अंजाम दिया गया, जिससे बैंक कर्मचारी सदमे में हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सूत्रों ने बताया कि टिहिड़ी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, टिहिड़ी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों का उपयोग करके अपराधियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
