Home / Odisha / पुरी में स्नान यात्रा के बीच वरिष्ठ सेवायत की हत्या

पुरी में स्नान यात्रा के बीच वरिष्ठ सेवायत की हत्या

  •  पुराने विवाद को लेकर शक

  • सीसीटीवी फुटेज से जांच को मिली दिशा

पुरी। ओडिशा के पुरी में बुधवार को स्नान पूर्णिमा उत्सव के दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब एक वरिष्ठ सेवायत जगन्नाथ दीक्षित की संदिग्ध हालातों में हत्या कर दी गई। घटना राबेनी चौरा, गुड़िया साही क्षेत्र में हुई, जहां 83 वर्षीय सेवायत का शव एक मकान के बाहर मिला। इस हत्या ने उत्सव की श्रद्धामयी वातावरण को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मृतक महासुआरसाही क्षेत्र के निवासी थे और उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि जगन्नाथ दीक्षित कथित रूप से नारायण पट्टाजोशी नामक व्यक्ति के घर गए थे, लेकिन वे वहां क्यों गए, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से अहम फुटेज बरामद हुआ है जो जांच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

पुरानी रंजिश की आशंका, आरोपी फरार

पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है। मामले में मुख्य आरोपी नारायण पाट्टजोशी घटना के बाद से फरार है, जिससे जांच और अधिक जटिल हो गई है। पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश का संकेत मिला है, और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।

उत्सव के बीच कानून-व्यवस्था पर सवाल

गौरतलब है कि स्नान यात्रा को लेकर पुरी में 70 से अधिक प्लाटून सुरक्षाबल तैनात किए गए थे, ताकि भक्तों की भीड़ को संभाला जा सके और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। बावजूद इसके, शहर के बीचोंबीच ऐसी वीभत्स घटना का होना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

पुरी में बढ़ रहे अपराध पर चिंता

इससे पहले भी 16 मई को बासेली साही थाना क्षेत्र के मासानिचंडी साही में एक युवक कुना बेहरा की नारियल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं ने पुरी की शांति और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस अब स्थानीय लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो वह आगे आए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *