-
गंजाम जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1030 हो गयी
-
राज्य में 135 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में आम लोग 10 दिनों तक नहीं जा सकेंगे. गंजाम जिले के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में कुछ बड़े सरकारी अधिकारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इस कारण यह निर्णय लिया गया है. गंजाम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1030 हो गयी है. गंजाम जिला इस सूची में सबसे उपर है. इनमें से 729 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हो चुकी है. गंजाम जिले में अब भी 293 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में अब तक 688, कटक जिले में 499 मामले हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 393 व गजपति जिले में 355 मामले सामने आ चुके हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 323, जगतसिंहपुर जिले में 239. पुरी जिले में 224 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 220, भद्रक जिले में 200 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
कंधमाल जिले में 176 तथा मयूरभंज जिले में 165 कोरोना के मामले पाये गये हैं. सुंदरगढ़ जिले में 164, बलांगीर जिले में 154, नयागढ़ जिले में 132, केन्दुझर जिले में 100 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. नुआपड़ा जिले में 79, झारसुगुड़ा जिले के 76 व कलाहांडी जिले के 70 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ढेंकानाल जिले में 66, अनुगूल जिले में 57, मालकानगिरि जिले में 53 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 44, देवगढ़ जिले में 41, बौद्ध जिले में 40 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. सोनपुर जिले में 35, कोरापुट जिले में 26 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह रायगड़ा जिले से 22 तथा नवरंगपुर जिले से 13 संक्रमितों की पहचान की गई है.
ओडिशा में बुधवार को राज्य में 135 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये हैं. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी. आज स्वस्थ हुए मरीजों में गंजाम जिले के सर्वाधिक 49 हैं, जबकि खुर्दा जिले में 19, कलाहांडी जिले से 16 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. जगतसिंहपुर जिले से 14, बालेश्वर जिले से 7, कटक जिले से 6 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह अनुगुल, जाजपुर व पुरी से 4-4 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. सुंदरगढ़ जिले से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. केन्दुझर व केन्द्रापड़ा से 2-2 व बरगढ़, भद्रक, झारसुगुड़ा, मयूरभंज व संबलपुर से 1-1 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संस्था 4123 हो गई है.