Home / Odisha / ओडिशा में अध्ययन दौरे पर संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति

ओडिशा में अध्ययन दौरे पर संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति

  •  सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने योजनाओं का लिया जायजा

भुवनेश्वर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने समिति अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ भुवनेश्वर में समिति के अध्ययन दौरे में सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान उन्होंने “सीएसआर फंडिंग के माध्यम से खेलों के प्रोत्साहन” विषय पर आयोजित बैठक में भारत सरकार के खेल विभाग, ओडिशा सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों जैसे एसबीआई, बीओबी, पीएनबी एवं बीओआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

अग्रवाल समेत समिति ने कलिंग स्टेडियम का दौरा कर वहां उपलब्ध खेल सुविधाओं एवं आधारभूत ढांचे का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के खेल विभागों के अधिकारियों से संवाद के दौरान उन्होंने खेल प्रतिभाओं के विकास हेतु संसाधनों की उपलब्धता और समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को समझने के उद्देश्य से उन्होंने “शक्ति सदन”, “सखी निवास” एवं “वन-स्टॉप सेंटर” का भी दौरा किया। इन केंद्रों में दी जा रही सेवाओं, सुरक्षा और पुनर्वास से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण के प्रति केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की।

अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सामने आ रही चुनौतियों पर भी गंभीरता से चर्चा की। इस संदर्भ में आईआईटी भुवनेश्वर, आईजर ब्रह्मपुर, एनआईटी राउरकेला, आईआईएम संबलपुर एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे और रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर विचार-विमर्श किया। भारत सरकार एवं ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभागों के अधिकारियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह दौरा नीति निर्माण, संसदीय अनुशंसा और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की समझ को और सुदृढ़ करेगा। ओडिशा में शिक्षा, खेल, महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं कार्यों से प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों में भी प्रभावी योजनाएं बनाई जा सकेंगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में रीयल एस्टेट पर बढ़ेगी सख्ती

ओरेरा को मिलेगी और ताकत, हर माह जारी होगा प्रवर्तन कैलेंडर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *